बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के लिए नाटक द्वारा किया जागरूक

महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटकों से जागरूक किया। साथ ही नाटक के जरिये बेटी की महत्ता को समझाया।


बुलंदशहर, जेएनएन। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटकों से जागरूक किया। साथ ही नाटक के जरिये बेटी की महत्ता को समझाया।


शुक्रवार को नगर स्थित ब्लॉक खंड कार्यालय में महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत ब्लॉक परिसर के बाहर कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को आगे बढ़ने उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने बेटा बेटी एक समान, बेटा बेटी के जन्म पर उत्सव मनाने, बेटे और बेटी को समान समझने, बेटी को स्वतंत्रता देने तथा रूढ़ी वादी परंपराओं को दरकिनार करने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों ने नाटय मंचन के तहत बताया कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। इस दौरान पंफलेटस वितरित करते हुए कलाकारों ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजना का प्रचार प्रसार किया।


Posted By: Jagran