बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिवार को दी। मृतक के भतीजे ने थाना कोतवाली में तहरीर दी है।


केबुलंदशहर में नरौरा राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जटपुरा मुकीमपुर निवासी बचन सिंह अपनी बेटी पूजा (20) और भतीजे जीतू (16) के साथ बुलंदशहर से एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक जैसे ही बुलंदशहर से नरौरा जाने वाले राजमार्ग पर गांव मिर्जापुर के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

तीनों की मौके पर ही मौत
इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिवार को दी। मृतक के भतीजे ने थाना कोतवाली में तहरीर दी है।

पूरे गांव में पसरा मातम
राहगीरों की मानें तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और उस पर सवार तीनों लोग काफी दूर तक घिसटते चले गए। उधर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।